पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के एक अस्पताल में सोमवार को हुए बम धमाके में 45 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए। बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री रहमत सालेह बलूच ने बताया कि कई लोग गंभीर
रूप से घायल हुए हैं इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार धमाका उस वक्त हुआ जब बिलाल अनवर कासी नाम के एक वकील के शव को लेने के लिए अस्पताल में कई लोग लोग इकट्ठा हुए थे जिनमें ज्यादातर वकील और
पत्रकार थे। बिलाल की सोमवार को ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।